बजट डे पर घरेलू शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव का असर भारतीय अरबपतियों की संपत्ति पर भी पड़ा. सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. इसका असर इन कंपनियों के निवेशकों ही नहीं उनके मालिकों पर भी पड़ा. जिन शेयरों के भाव में उछाल आया उनके निवेशक के साथ-साथ मालिक भी मालामाल हो गए.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक टॉप-10 अरबपतियों में से मंगलवार को केवल 3 की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें रिलायंस इंस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी टॉप लूजर रहे. आरआईएल के शेयरों में गिरावट की वजह से इनकी संपत्ति 1.10 अरब डॉलर कम होकर 112 अरब डॉलर रह गई. नुकसान उठाने वाले दूसरे अरबपति अजीम प्रेम जी हैं. विप्रो के शेयरों में गिरावट की वजह से इनका नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर कम होकर 28.4 अरब डॉलर रह गया जबकि, कुमार बिड़ला को भी 200 मिलियन डॉलरर का झटका लगा. इनकी कुल संपत्ति अब 22.2 अरब डॉलर है.
इन अरबपतियों का बढ़ गया नेटवर्थ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में मंगलवार को 751 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. अब इनका नेटवर्थ 102 अरब डॉलर हो गया है. शापूर मिस्त्री की दौलत में 219 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इनका नेटवर्थ अब 40.50 अरब डॉलर है. शिव नादर की दौलत में 409 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. इनका नेटवर्थ अब 37.2 अरब डॉलर हो गया है.
जेएसडब्ल्यू स्टील की मालकिन सावित्रि जिंदल की संपत्ति में 10.5 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. अब उनका नेटवर्थ 33.7 अरब डॉलर है. दिलीप सांघवी के नेटवर्थ में 264 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इनका नेटवर्थ 26.1 अरब डॉलर है। राधाकृषण दमानी ने भी मंगलवार को 234 मिलियन डॉलर कमाए. इनकी कुल संपत्ति अब 24 अरब डॉलर है. सुनील मित्तल की दौलत 4 मिलियन डॉलर बढ़कर 23.2 अरब डॉलर हो गई है.