कन्नौज में मच्छर मार अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ केमिकल रिएक्शन, दो लड़कियों की मौत

Spread the love

कन्नौज जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र के चौकी मुस्तफापुर स्थित फैक्टरी में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मकरंद नगर स्थित गदनपुर बड्डू मोहल्ले में मौजूद मच्छर मारने वाली दवा की फैक्ट्री में चार महिलाओं की तबीयत अचानक खराब हो गई. बताया जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. इस फैक्ट्री में करीब 70 से 80 लोग काम करते हैं. 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 22 वर्षीय गौरी और 23 वर्षीय प्रिया समेत दो अन्य महिलाओं की तबीयत बिगड़ने पर सभी अपने-अपने घर लौट गईं. गौरी को गंभीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात करीब साढ़े 12 बजे उसने दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे DM-SP

वहीं, प्रिया की हालत में सुधार होने के बाद परिजन उसे घर ले आए, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उसकी भी मौत हो गई. अन्य दो महिलाओं का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि फैक्ट्री की जांच अग्निशमन विभाग को सौंप दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. फैक्ट्री में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना स्थल का जायजा लिया. फैक्ट्री की जांच की जिम्मेदारी अग्निशमन विभाग को सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *