विजय कुमार, ऊधम सिंह नगर.
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में आज सितारगंज के ब्लॉक परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी , कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व सचिव योगेंद्र कुमार सागर, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा तथा सचिव अमित भट्ट सहित प्राधिकरण के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे.
शिविर में समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, वन विभाग, डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग तथा पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर अपने विभागों से संबंधित योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर जनता को जागरूक किया तथा उनको लाभान्वित किया.
शिविर में 98 विकलांगों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। वहीं श्रम विभाग ने श्रमिकों को निःशुल्क सामान वितरण किया. आयोजित शिविर में विकलांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर तथा छड़ी आदि का निःशुल्क वितरण किया गया. इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानून की जानकारी से संबंधित किताबों का भी वितरण किया गया. शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ो लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया.
















Leave a Reply