इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर में खाद न मिलने पर किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अधिकारी किसानों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं.
आपको बता दें कि जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र में सुबह से किसान खाद के लिए लंबी लाइन लगाए हुए थे लेकिन उन्हें खाद नही मिल पा रही थी जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. वही किसानों का कहना था कि खाद न मिलने से उनकी फसल बर्बा हो रही है. साथ ही बीज बोने में समस्या हो रही है. लगातार वे केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नही मिल पा रही है। जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने जाम लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
















Leave a Reply