UP के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह लौट रहे थे, तभी बोलेरो व बस में टक्कर हो गई. जिले में इस महीने यह दूसरा बड़ा हादसा है.
पुलिस ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बोलेरो कार और एक बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
कानपुर वापस जा रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई के मल्लावां में गौरीनगर चौराहे की यह घटना है. बाराती बघौली से कानपुर वापस जा रहे थे, जब बोलेरो और बस की टक्कर हो गई. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार मल्लावां के ग्राम खेरवा निवासी नरेशचन्द्र कानपुर के चौबेपुर में अपने रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने गए थे. वहां से वापस आते समय मल्लावां क्षेत्र में गौरी चौराहे के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस बेलोरो से टकरा गई.

CM ने लिया हादसे पर संज्ञान
वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है.
यह हैं मृतक
सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा (37) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम सेउदही थाना माधौगंज जिला हरदोई, शुभम (28) पुत्र जसवन्त निवासी मोहल्ला गौरीनगर कुरसथ थाना माधौगंज, रामलली (52) पत्नी अनिल निवासी ग्राम खेरवा थाना मल्लावां की मौके पर मौत हो गई.
Leave a Reply