कानपुर-शुक्लागंज गंगापुल भरभराकर ढह गया: 4 साल से बंद पड़ा था, मंजर देख मचा हड़कंप

Spread the love

कानपुर-शुक्लागंज गंगापुल रात में भरभराकर ढह गया. वर्ष 2021 में पुराने यातायात पुल की कोठियों में दरार आने से पुल को बंद कर दिया गया था. लगभग चार साल से पुराना यातायात पुल बंद पड़ा हुआ है. कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन ने पल में कोई प्रवेश न कर सके इसके लिए दोनों तरफ दीवारें तक बनवा दी थी वही कानपुर की ओर पुल को खोलकर पिकनिक स्पॉट बनाए जाने की कवायद चल रही थी. उससे पहले बंद पड़ा यातायात पुल सोमवार रात भरभरा कर गिर गया. पुल के गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया.

कानपुर की तरफ से 2, 10, 17 व 22 नम्बर की कोठी में दरारें आने के कारण 5 अप्रैल 2021 मध्य रात्रि को आनन फानन बंद करा दिया गया था. चालू करने के लिए पुल की जांच करने के लिये दिल्ली से वैज्ञानिक भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने 29 करोड़ 50 लाख रूपये से मरम्मत होने की बात कही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण पुल बंद चल रहा था.

सोमवार मध्य रात से मंगलवार भर पहाड़ के बीच अचानक जर्जर हो चुके पिलर के पास का बीचो-बीच एक हिस्सा भर भर कर गंगा नदी में गिर गया. सुबह कुछ लोग पुल पर पहुंचे जहां पुल को गिरा देख उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर लोगों में हड़कंप मच गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *