आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात 5 चिकित्सकों की मौत हो गई है और एक डॉक्टर घायल है. ये सभी किसी शादी समारोह से गाड़ी में वापस लौट रहे थे. सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं और शवों को कार से निकाला जा रहा है. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए. इन सभी की पहचान हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहुंच गया. सीएम योगी ने कन्नौज हादसे पर शोक जताया है.
ये हादसा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली इलाके के पास हुआ. ये सभी डॉक्टर्स पीजी कर रहे थे. एक डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की पहचान हुई है. ये सभी पीजी कर रहे थे. कुछ अन्य के घायल होने की भी सूचना है.
सीएम योगी ने कन्नौज हादसे पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है और घायल के बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं.
















Leave a Reply