कन्नौज में शिक्षक ने 5 साल की छात्रा को बाल खींचकर बेरहमी से पीटा, बात सिर्फ ये थी….

Spread the love

UP के कन्नौज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सौरिख क्षेत्र के खड़िनी गांव में कोचिंग में पढ़ाई के दौरान पांच वर्षीय मासूम छात्रा को टीचर द्वारा बेरहमी से बाल खींचकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया. हालांकि Axismetro वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी ज्ञानेंद्र खड़िनी में मामा के मकान में कोचिंग चलाता है. वह क्षेत्र के नगला तोरन गांव में रहता है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किसी ने कोचिंग में कक्षा दो की छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में ज्ञानेंद्र एक बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीट रहा है. बच्ची की पीठ पर उसने डंडे भी बरसाए। डर के कारण वह बेड के नीचे छिप जाती है तो शिक्षक दूसरे बच्चे से उसे खिंचवाकर बाहर निकालने को कहता है. बच्चा उसे खींचकर बाहर निकालता है. शिक्षक फिर बच्ची की पिटाई करना शुरू कर देता है. इस दौरान कोई पूरी घटना का वीडियो बना रहा होता है. वीडियो बनने के बाद शिक्षक मोबाइल अपने हाथ में ले लेता है.

सूत्रों के अनुसार कोचिंग में छात्रा शिक्षक के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई थी. इसलिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. घटना आठ से दस दिन पुरानी बताई गई। हालांकि बच्ची के परिजनों की ओर से अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. मंगलवार को पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया. एएसपी अजय कुमार ने बताया कि परिजन अगर तहरीर नहीं देते हैं तो बुधवार को पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर शिक्षक को जेल भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *