UP के अमेठी में गुरुवार देर रात एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कार में सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मलित होने गौरीगंज पहुंचे थे. ये हादसा अमेठी के गौरीगंज स्थित एस बी आईं बैंक के सामने हुआ.
बांदा-टांडा राजमार्ग पर शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. अन्य बरातियों ने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया.
















Leave a Reply