तरुण दीक्षित,औरैया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अमन-चैन बिगाड़ने की मंशा रखने वालों का मकसद विकास नहीं हो सकता है. भाजपा की सोच विकास विरोधी है. भाजपा समाज को आपस में लड़ाकर सामाजिक सद्भाव को खराब कर रही है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा प्रदेश को दंगों और झगड़ों की आग में झोंक रही है.
अखिलेश यादव औरैया के ऐरवा कटरा में रानू पालीवाल की बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे. अखिलेश यादव ने दोनों को दिया आशीर्वाद. उसके वाद अपने कार्यकर्ताओं से मिले. अखिलेश यादव मीडिया से हुए रूबरू हुए और संभल की घटना पर जमकर साधा निशाना, वही स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य पर भी साधा निशाना.
उधर अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि देश और प्रदेश में 10 वर्षों से सत्ता पर काबिज भाजपा ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में झूठ और लूट चल रही है. जनता भाजपा के खिलाफ है. बढ़ते जनाक्रोश से घबराई भाजपा संविधान और लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है.
सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोग अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रहे है. संविधान की शपथ लेने के बाद भी भेदभाव पूर्ण और द्वेषभावना से कार्य कर रहे हैं. अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता को धोखा दे रहे है. प्रदेश में विकास कार्य ठप्प है। नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है। किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है.
सपा प्रमुख ने कहा कि गन्ना किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है. धान खरीद की व्यवस्था नहीं है. किसान, नौजवान, गरीब मध्यम वर्ग समस्याओं में उलझा है. भाजपा सरकार समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए हर दिन नए-नए साजिश और षड्यंत्र कर रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को हराकर उसके षड्यंत्रों का करारा जवाब देगी.
















Leave a Reply