Advertisement

हमीरपुर जनपद ने ठंड से बचाव के लिए कमरकसी, DM ने बड़े अफसरों संग बैठक की

Spread the love

इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर जनपद में ठंड से आम आदमी को राहत देने के साथ गरीब-मजलूमों की पूरी सुरक्षा के ठोस प्रबंध जिला प्रशासन ने कर लिए है. इस बाबत जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने महत्वपूर्ण बैठक भी की जिसमे या साफ़-साफ़ कहा गया कि फुटपाथ व रोड के आसपास कोई सोता हुआ ना पाया जाए.

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित डॉ अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में अफसरों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से रोस्टर बनाकर गश्ती करने की व्यवस्था बनायी जाए. रैन बसेरों को सक्रिय रखने व प्रचार प्रसार,सांकेतिक बोर्ड को बस स्टॉप, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगाने के भी निर्देश दिए.रैन बसेरों में रूम हीटर,अलाव की व्यवस्था करने व आग से बचाव के उपकरणों रखा जाए.

DM मीणा ने या भी निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को कंबल वितरण, रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर, सड़कों के गड्डो की मरम्मत, डिवाइडर का रंग रोवन जरूरी संकेतक बाय स्पीड ब्रेकर आदि लगाए जाने की भी व्यवस्था की जाये. गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए गौशालाओं में अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराये जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *