इरशाद खान, हमीरपुर।
UP के उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज हमीरपुर जिले के ब्रम्हानंद डिग्री कालेज में स्वामी ब्रम्हानंद जी की 130 जन्मोत्सव के अवसर पर राठ पहुंचे,उन्होंने एक जन सभा संबोधित करते हुए,पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि सभल में हुए बवाल में समाजवादी पार्टी के विधायक व सांसद की साजिश रची गई थी,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संभल वहा हालातो का जायजा लेने पहुंचे को लेकर कोशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी एक ड्रामा कर रहे है पहला ड्रामा सपा पार्टी ने किया था अब कॉग्रेस पार्टी ड्रामा करने संभल पहुंच रही है और अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए मुसलमानों का हमदर्द बताने की कोशिश कर रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमीरपुर के राठ ब्रह्मानंद विद्यालय पहुंचकर ब्रह्मानंद जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किए, इस दौरान डिप्टी सीएम से स्वामी ब्रह्मानंद महा विद्यालय को विश्वविद्यालय की मान्यता दिए जाने की मांग की गई, डिप्टी सीएम ने अपने भाषण बुंदेलखंड में भाजपा द्वारा कराए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई, और सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा.
















Leave a Reply