आपने अब तक कई बार सांप और अजगर को देखा होगा, लेकिन ज्यादातर ये जंगल या फिर किसी दूर-दराज इलाकों में ही पाए जाते हैं लेकिन क्या हो अगर आपके घर में ही अजगर निकल आए और वो भी कोई छोटे-मोटो साइज का नहीं, बल्कि 80 किलोग्राम वजन वाला. मलेशिया के कामुनटिंग के कम्पुंग ड्यू में एक 80 किलो का अजगर अचानक से छत से नीचे गिर गया. यह देखते हुए परिवार के लोगों के होश उड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
इस अजगर की लंबाई भी पांच मीटर लगभग थी। यह लिविंग रूम की छत पर रेंग रहा था कि तभी नीचे रखे सोफे पर गिर गया. इसको देखते ही लोगों की चीख निकल गई. न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि यह अजगर पास के ऑइल पाल्म प्लांटेशन से घर में घुसा होगा. इसके तुरंत बाद परिवार ने ताइपिंग डिस्ट्रिक्ट सिविल डिफेंस फोर्स को फोन मिलाकर मदद की मांग की। यह घटना रात आठ बजे की है.
एपीएम अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि यह अजगर अब तक का सबसे बड़ा अजगर है, जिसे अधिकारियों ने पकड़ा है. यह लगभग पांच मीटर लंबा है और इसका वजन 80 किलोग्राम है। इसी से अजगर के खौफ के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया, ”अजगर को पकड़ने के लिए टीम के सात लोग लगे.” रात आठ बजे के करीब परिवार ने फोन करके मदद की मांग की थी, जिसके बाद टीम को अजगर पकड़ने के लिए भेजा गया.
Leave a Reply