इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर में मजदूरों से भरे लोडर के पलटने की घटना में एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित मजदूरों ने सरीला जलालपुर मार्ग के ममना तिराहे पर शव रखकर रोड जाम कर दी और हंगामा काटा. जाम की सूचना पर एसडीएम व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था.
मालूम हो कि विगत नमामि गंगे संस्था के अंतर्गत काम करने जा रहे मजदूरों से भरा लोडर पलटने से लगभग 9 मजदूर घायल गए थे जिनमे तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों का झांसी में चल रहा था. जिला प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का कर रहा प्रयास है. आंदोलित मजदूर मुआवजे की मांग कर रहे है.
















Leave a Reply