तरुण दीक्षित, औरैया।
औरैया के जिला अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने के लिए आज खुद ही नगर पालिका के कर्मियों के साथ निकले. औरैया सदर में जहां पर जिला अधिकारी द्वारा लेडीज मार्केट एवं अन्य मार्केटों में जाकर खुद ही निरीक्षण किया जहां पर कुछ लोग अपने प्रतिष्ठान खोले पाए गए जिसको लेकर जिला अधिकारी औरैया द्वारा तत्काल प्रभाव से नगर पालिका ईओ को कार्यवाही एवं जुर्माने को लेकर आदेश दिए. वही सभी प्रतिष्ठान किए दुकान बालों को सख्त हिदायत दी साप्ताहिक बंदी पूर्णतया रखी जाएगी.
साप्ताहिक बंदी को लेकर औरैया जिलाधिकारी सख्त, खुद ही निकले बाजार का निरीक्षण करने
















Leave a Reply