उधम सिंह नगर के खटीमा में ब्लॉक प्रमुख रंजीत नामधारी ने की गांव की सभी समस्याओं पर चर्चा

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर खटीमा के सीमांत क्षेत्र से है जहां आज गांव ऊंची बगुलिया में मान्नीय ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान प्रशासक श्री रणजीत सिंह नामधारी ने गांव की समस्त समस्याओं पर चर्चा की जिसमें गांव की जमीन का मालिकाना हक दिलवाने तथा शारदा सागर डैम के जल भराव के कारण फसलों के नुकसान हेतु तथा बच्चों के लिए बाईस पुल खिलड़िया में आईटीआई कॉलेज की मांग को लेकर तथा झाऊपरसा में पुल बनवाने एवं जन समस्या तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया.

साथ ही साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के समक्ष बात रखेंगे और जल्दी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. एससी मोर्चा नौसर मंडल के श्री विकास कुमार रामायण राम, राजाराम राम डॉक्टर उत्तम, डॉक्टर संजय दिवाकर, शशि कपूर, राधा कृष्ण,संदीप,राजा, विक्की धर्मेंद्र कुमार, सावित्री देवी शिवरात्रि एवं आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *