देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर खटीमा के सीमांत क्षेत्र से है जहां आज गांव ऊंची बगुलिया में मान्नीय ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान प्रशासक श्री रणजीत सिंह नामधारी ने गांव की समस्त समस्याओं पर चर्चा की जिसमें गांव की जमीन का मालिकाना हक दिलवाने तथा शारदा सागर डैम के जल भराव के कारण फसलों के नुकसान हेतु तथा बच्चों के लिए बाईस पुल खिलड़िया में आईटीआई कॉलेज की मांग को लेकर तथा झाऊपरसा में पुल बनवाने एवं जन समस्या तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया.
साथ ही साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के समक्ष बात रखेंगे और जल्दी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. एससी मोर्चा नौसर मंडल के श्री विकास कुमार रामायण राम, राजाराम राम डॉक्टर उत्तम, डॉक्टर संजय दिवाकर, शशि कपूर, राधा कृष्ण,संदीप,राजा, विक्की धर्मेंद्र कुमार, सावित्री देवी शिवरात्रि एवं आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.
















Leave a Reply