इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर में तैनात खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव के खिलाफ उप लोक आयुक्त ने नोटिस जारी कर पांच वर्ष पूर्व का आय व्यय का विवरण माँगा है. नोटिस के माध्यम से ना सिर्फ खनिज अधिकारी बल्कि उनके सगे सम्बन्धियों द्वारा अर्जित की गई चल अचल संपत्ति व सभी का पांच साल का आईटीआर भी माँगा गया है.
हमीरपुर में बीते डेढ़ साल से तैनात खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव के खिलाफ लखनऊ में गोमतीनगर के रहने वाले हेमंत कुमार उपाध्याय ने परिवाद दायर किया था जिसका जवाब मांगते हुए उप लोक आयुक्त ने नोटिस जारी कर वशिष्ठ यादव से 10 जनवरी तक उनके वा उनके सगे सम्बन्धियों द्वारा अर्जित की गई चल अचल संपत्ति, आय व्यय का विवरण सहित बीते पांच साल की आईटीआर की प्रति मांगी गई है. सचिव सीमा बंसल द्वारा जारी की गई इस नोटिस में के माध्यम से वशिष्ठ यादव से दस्तावेजों के साथ ही शपथपत्र भी माँगा गया है.
अगस्त माह में उप लोक आयुक्त लखनऊ के यहाँ दायर किये गए परिवाद के बाद जनपद में तैनात खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब नोटिस मिलने के बाद उन्हें आय व्यय का ब्यौरा तो देना ही पड़ेगा.
















Leave a Reply