फतेहपुर के ललौली थाना के अढावल कंपोजिट वन में खदान संचालक पर दबंगई के बल पर किसानों की भूमिधरी जमीन से रास्ता निकाल रहा है और जमीन का मुआवजा मांगने पर धमकी दे रहा है किसानों का कहना है कि थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. किसान अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.
किसानो ने बताया कि दबंग खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे अधिकारी और मानकों को ताक में रख कर पूरी दबंगई से अवैध खनन क्र रहा है. खदानों से ओवरलोडेड मौरंग भरे वाहन रात दिन फर्राटा भरते है मजे की बात है कि खदानों में लगे CCTV कैमरे बने महज शोपीस बनकर रह गए है. हैवी मशीन लगाकर अवैध खनन करने का GPS वीडियो वायरल होने के बाद भी अफसर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहने को मजबूर है.
















Leave a Reply