फतेहपुर के ललौली में दबंग खदान संचालक उड़ा रहा कायदे-कानून की धज्जियां

Spread the love

फतेहपुर के ललौली थाना के अढावल कंपोजिट वन में खदान संचालक पर दबंगई के बल पर किसानों की भूमिधरी जमीन से रास्ता निकाल रहा है और जमीन का मुआवजा मांगने पर धमकी दे रहा है किसानों का कहना है कि थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. किसान अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.

किसानो ने बताया कि दबंग खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे अधिकारी और मानकों को ताक में रख कर पूरी दबंगई से अवैध खनन क्र रहा है. खदानों से ओवरलोडेड मौरंग भरे वाहन रात दिन फर्राटा भरते है मजे की बात है कि खदानों में लगे CCTV कैमरे बने महज शोपीस बनकर रह गए है. हैवी मशीन लगाकर अवैध खनन करने का GPS वीडियो वायरल होने के बाद भी अफसर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहने को मजबूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *