फतेहपुर जिले में एनजीटी के मानक को ताक पर रखकर मोरंग का खनन कराया जा रहा है. जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल खंड के 9 नबंर पर नियम के विपरीत खनन कराया जा रहा है.जीपीएस सिस्टम के साथ यह वीडियो काफी है. जिला प्रशासन और खनन अधिकारी तक जानकारी देने के लिए।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी बडी मशीनो को लगाकर लाल सोने को निकालने का काम हो रहा है और खनन करने के लिए क्षेत्र से हटकर भी खनन किया जा रहा है.
जिले में मोरंग खनन का कारोबार करने वाले लोगों को जिला प्रशासन और एनजीटी के नियम का दरकिनार कर लाल सोने को निकालने में कोई रोकने वाला नही है.
















Leave a Reply