बीएसए ने किया ब्लॉक संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण, परखा कार्यों को और दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर

फतेहपुर जिले में बीएसए ने ब्लॉक संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण कर कार्यों को परखा. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिये.
इस दौरान जिले के मलवां विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी द्वारा परिसर में प्राथमिक विद्यालय मलवां , बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को परखा. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के छात्रों की निपुण शिक्षा के तहत छात्रा को किताब पढ़वाया गया, वहीं शीत रितु को ध्यान में रखते हुए छात्रों को स्वेटर पहन कर विद्यालय आने को कहा और फर्नीचर व्यवस्था के साथ दस्तावेज देखे गये.

जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा क्षेत्र में बीएसए भारती त्रिपाठी की मेहनत रंग ला रही है जिससे प्रयागराज मंडल के प्रदेश में जनपद का नाम परिलक्षित प्रदर्शित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड मलवां का जनपद में A ग्रेड पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. जिसे संतोषजनक शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि मानी जा रही है.

खण्ड शिक्षाधिकारी मलवां डॉ विनोद कुमार के प्रयासों को बीएसए नें सराहा और शुभकामनाएं भी दी. बीआरसी में कायाकल्प के साथ हुए रंग-रोगन एवं यूपीएस, वायरलेस,राउटर,पीए सिस्टम,प्रिन्टर, बैटरी, बिजली वायरिंग आदि उपकरणों की संख्या सहित हुए कार्यों की पर संतुष्टि जाहिर करते हुए डाइग्राम, टीचर्स मीटिंग आदि पर चर्चा की.

इस मौके पर कनिष्ठ सहायक गीतांजलि, सुचित पाण्डेय, विकास गुप्ता, शिवांशु मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर राहुल मिश्रा आपरेटर, दीपिका सिंह सहायक लेखाकार सहित स्टाफ मौजूद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *