रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान का चोरों ने ताला तोड़कर तिजोरी में रखे लगभग दस लाख रूपए के जेवरात पार कर दिए. जब सर्राफा को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से पुलिस को एक काले रंग का अंगौछा बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार राजू सोनी पुत्र कामता प्रसाद उर्फ मुन्नू मुत्तौर में सर्राफ की दुकान संचालित करते हैं. 27 दिसंबर को मकान मालिक राम प्रकाश ने सूचना दिया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचे जहां देखा कि शटर का ताला टूटा है अंदर जाकर देखा तो लाकर भी टूटा हुआ था और लाकर में रखे लगभग दस लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरों ने पार कर दिए थे.
पीड़ित सर्राफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की. इसी दौरान पुलिस को दुकान से काले रंग का एक अंगौछा भी बरामद हुआ है. पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल में जुटी है. थाना प्रभारी का कहना है कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा करके चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
















Leave a Reply