नया साल 2025 आने में अभी दो दिन बाकी है और नई उम्र के नौजवान इस मनाने के लिए नए-नए तौर-तरीके अपना रहे है. ऐसी सोच का एक खतरनाक उदहारण फतेहपुर के नेशनल हाईवे पर स्टंट और रील बनाने का देखने को मिला जिसमे एक मनचला युवक थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील ही नहीं बना रहा बल्कि उसे खतरों का हैरतंगेज बनाने के लिए अपनी थार गाड़ी के आगे सड़क पर पेट्रोल डाल देता है और बोनट पर बैठकर माचिस की तीली जलाकर फेंक देता है. ऐसा खतरनाक कारनामा करके उसे जो ख़ुशी रही है यह उसके चेहरे से पढ़ी जा सकती है.
फतेहपुर में एक युवक नए साल को ऐसे खतरनाक और गैरकानूनी तरीके से मनाने को बेताब
















Leave a Reply