नए साल के पहले दिन जरूर कर लें ये 5 काम, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पूरे वर्ष गिनेंगें नोट

Spread the love

आज से नया साल 2025 शुरू हो चुका है. दुनियाभर के लोगों को उम्मीद है कि यह नववर्ष उनके लिए खुशियों और उत्साह से भरा होगा. साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए आज कोई मंदिर जाने की तैयारी में है तो कोई गुरुद्वारे जाएगा. वहीं कोई फैमिली के साथ बाहर घूमने का प्लान बना रहा है. अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए बढ़िया बीते तो आज 1 जनवरी 2025 को आप 5 काम जरूर कर लें. ऐसा करने से न केवल इस पूरे साल में धन की बरसात होती रहेगी बल्कि आप समाज में खूब सम्मान भी अर्जित करेंगे. 

नए साल के पहले दिन क्या करें?

भगवान की करें पूजा : साल के पहले दिन आज आप नित्यक्रिया और स्नान के बाद भगवान की पूजा करें. इसके बाद उन्हें भोग लगाकर ईश्वर का स्मरण करें. फिर शांत जगह देखकर योग-ध्यान करें. ऐसा करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो साल की शुरुआत करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. 

संकल्प ले इस साल का : योग ध्यान के बाद आप मन में इस साल का संकल्प ले सकते हैं. यह रेजोल्यूशन इस बात का प्रतीक होगा कि आप इस साल कौन सा बड़ा काम करने का इरादा रखते हैं. आप चाहें तो इसे कहीं नोट कर लें या मन में याद रखें. इसके बाद आप मित्र-बंधुओं को न्यू ईयर विश करना न भूलें. 

बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद : साल के पहले दिन की शुरुआत बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से करना हर्गिज न भूलें. आप उन्हें कोई उपहार या खाने में उनकी कोई मनपसंद चीज दे सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है और वे आपको भर-भरकर आशीर्वाद देते हैं. जो आपकी तरक्की में अहम भूमिका निभाता है. 

नशाखोरी, बुरी आदतों से दूर रहने की कसम खायें : अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी कभी पैसों से खाली न रहे तो आप नए साल के पहले दिन पैसों के उचित प्रबंधन की भी शपथ ले सकते हैं. आप चाहें तो इस दिन नशाखोरी, बुरी आदतें दूर करने की भी शपथ ले सकते हैं. इस उपाय से आपके घर सालभर सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

जरूरतमंदों को करें मदद : सनातन धर्म में दान का बहुत महत्व है. ऐसा करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए आप भी साल के पहले दिन जरूरतमंदों को भोजन, कंबल, दवा या अन्य चीजें देकर उनकी मदद कर सकते हैं. आप नए साल की शुरुआत विधवा या वृद्धा आश्रम में जाकर भी कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *