बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान

Spread the love

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई है कि उपद्रवियों की भीड़ ने पीएम आवास पर ही हमला बोल दिया है. शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत आ चुकी हैं.अब वह दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेने की तैयारी में है.

शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से हिंडन एयरबेस पर उतर चुकी हैं. इस विमान को भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट हैंगर के पास पार्क किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की आवाजाही पर वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी नजर रखी.

एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड की

बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को रद्द करने के बाद अब ढाका के लिए हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है. एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड कर दी है. इस तरह बांग्लादेश का संपर्क हवाई मार्ग से भारत से कट गया है.

पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर सामने आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. सोमवाऱ शाम को एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के हाल पर अपडेट दिया. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

‘हम सब मिलकर लोकतांत्रिक देश बनाएंगे… BNP नेता तारिक रहमान ने छात्रों को दी बधाई

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को बधाई दी है. तारिक रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘शेख हसीना का इस्तीफा लोगों की ताकत का सबूत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण होगा, जो दिखाता है कि कैसे लोगों का साहस अत्याचारों पर काबू पा सकता है. समाज के सभी वर्गों के छात्रों और प्रदर्शनकारियों को बधाई. इस ऐतिहासिक दिन पर अपने साथियों के प्रति न्याय और प्रेम की उनकी निस्वार्थ भावना प्रबल हुई है. आइए, मिलकर बांग्लादेश का एक लोकतांत्रिक और विकसित राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण करें, जहां सभी लोगों के अधिकार और स्वतंत्रता सुरक्षित हों.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *