फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत हो गयी. पत्नी का शव बेड पर तो पति का फंदे से लटका मिला. क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद यह जघन्य काण्ड हुआ. फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पति ने पहली पत्नी की मौत के बाद दोबारा रानी से दोबारा शादी की थी अक्सर दोनों में विवाद होते रहता था. कल भी दोनों बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद पत्नी का शव बेड पर तो पति का फंदे से लटका मिला. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
















Leave a Reply