उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. पौड़ी से देहरादून के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया गया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दुख जताया है.
जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस (UK12PB0177) पौड़ी शहर से देहरादून जा रही थी. दोपहर करीब तीन बजे बस जैसे ही बस सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर पहुंची अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद बस नीचे खाई में पेड़ से टकराकर रुक गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया. जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. बताया गया कि हादसे के समय बस में करीब 20 से ज्यादा लोग सवार थे. पौड़ी के बेंड के पास बस करीब तीन बजे हादसे का शिकार हो गई.
















Leave a Reply