हरियाली तीज आज: आजमाएं ये दिव्य उपाय, खुशियों से भर जाएगा दांपत्य जीवन

Spread the love
आज हरतालिका तीज है. श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है. ज्योतिषविदों का कहना है कि हरियाली तीज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की सारी समस्याओं का अंत हो जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर हो रही है. इसका समापन 7 अगस्त को रात 10 बजे से होगा. बता दें कि उदयातिथि के अनुसार हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन मे धन योग बनाते हैं.

हरियाली तीज पर करें ये दिव्य उपाय

1. शीघ्र विवाह के लिए उपाय: ये उपाय हरियाली तीज के दिन प्रदोष काल में शिवजी और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर भोलेनाथ को पीला और पार्वती जी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.

2. जीवनसाथ के स्वास्थ्य और दीर्घायु का उपाय: हरियाली तीज के दिन शाम के समय शिवजी के मंदिर जाएं. शिवलिंग पर पहले पंचामृत चढ़ाएं. इसके बाद जल की धारा अर्पित करें. फिर जीवनसाथी के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करें.

3. सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपाय: अगर पति-पत्नी में अनबन रहती है या आपसी लड़ाई-झगड़ा रहता है तो हरियाली तीज के दिन भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और अबीर अर्पित करें. माा गौरी को चांदी के पात्र में सिंदूर अर्पित करें. फिर सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना करें. अर्पित किया हुआ सिंदूर का नियमित प्रयोग करें.

हरियाली तीज की पूजन विधि


हरियाली तीज के दिन उपवास रखना चाहिए और सोलह श्रृंगार करना चाहिए. श्रृंगार में मेहंदी जरूर लगाएं और चूड़ियां जरूर पहनें. शाम को शिव मंदिर जाकर भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करें. उन्हें फल, फूल, मिठाई, बेलपत्र आदि अर्पित करें. मंदिर में घी का बड़ा दीपक जरूर जलाएं. माँ पार्वती और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. पूजा के बाद किसी सुहागन स्त्री को सुहाग की वस्तुएं दान करें और उनका आशीर्वाद लें. अगले दिन सुबह पारण के बाद उपवास खोलें.

प्रगति के लिए कर लें ये उपाय

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरियाली तीज पर अगर आप धन लाभ और करियर में तरक्की पाना चाहते हैं, तो हरियाली तीज पर भगवान शिव को खीर और मालपुए का भोग लगाएं. इससे व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलती है. अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी लाभ नहीं हो रहा है, तो इस उपाय को अपनाने से जरूर लाभ होगा.

– हरियाली तीज के दिन मां लक्ष्मी को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इस दिन ये उपाय करने से मां धन लाभ के योग बनते हैं. इसके साथ ही, हरियाली तीज की पूजा करें और थाली में 16 श्रृंगार और मिठाई रखकर मां को अर्पित करें.

– अगर बार-बार किसी कार्य में बाधा आ रही है और परेशान हैं, तो ऐसा पितरों के नाराज होने के कारण हो सकता है. पितरों को शांत करने के लिए हरियाली तीज के दिन विधिपूर्वक पूजा करें. और इसके बाद चीटियों को आटा और चीनी डाल दें. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलेगा और व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलेगी.

– हरियाली तीज की पूजा करने के बाद घर के बाहर मेन गेट पर हल्दी के हाथ से छाप लगाएं. ऐसा करना ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. बता दें कि पीले रंग को गुरु का प्रतीक माना गया है. इससे कुंजली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और व्यक्ति को हर मोड़ पर भाग्य का साथ मिलता है.

– इस दिन दांपत्य जीवन में सुख-शांति और प्यार बनाए रखने के लिए महिलाओं को हाथों में मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. इसके अलावा आप मेहंदी रचे हाथो की छाप दीवार पर लगा सकते हैं. इसे पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार बढ़ता है और गहरा होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *