हमीरपुर के कुरारा थाना इलाके में एक युवक ने हमीरपुर-कालपी स्टेट हाईवे पर स्केटिंग करते हुए रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. युवक ने ट्रैफिक के बीच स्केटिंग करते हुए स्टंट किए, जिसमें वह एक बार गिर भी गया. 52 सेकेंड और आठ सेकेंड के दो वीडियो में युवक अपनी उम्र के युवक-युवतियों को इंप्रेस करने के लिए भरे ट्रैफिक में स्कैटिंग करते हुए निकल रहा है. बैकग्राउंड में रोमांटिंक गीत भी बज रहे हैं. एक वीडियो में युवक एक बार गिरता है और फिर उठ खड़ा होता है.
हमीरपुर में थमने का नाम नहीं ले रही जानलेवा स्टंटबाज़ी, स्टेट हाईवे पर युवक ने की स्कैटिंग
















Leave a Reply