आज 8 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन बहुत खास है. आज 8 तारीख है, 8 वां महीना अगस्त है और साल 2024 का टोटल नंबर भी 8 है. इस तरह आज की तारीख 888 का संयोग बना रही है. 888 को बहुत पॉवरफुल एंजल नंबर माना गया है, जो मन की इच्छा पूरी करने वाला होता है. आज बन रहा 888 का संयोग भी कई लोगों की मनोकामना पूरी कर सकता है.
शनि का अंक 8
ज्योतिष में जिस तरह हर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं, वैसे ही अंक शास्त्र में हर अंक या मूलांक के स्वामी ग्रह होते हैं. अंक 8 के स्वामी शनि हैं. चूंकि शनि देव को सबसे ताकतवर ग्रह माना गया है इसलिए जिस व्यक्ति का मूलांक 8 हो या शनि की राशि हो उन लोगों के जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने के योग बनते हैं. जन्म से ही शनि का प्रभाव होने के कारण ये जातक अपार सफलता व धन पाते हैं.
3 राशियों की चमकेगी किस्मत
888 का दुर्लभ संयोग 3 राशि वालों के लिए विशेष शुभ रहने वाला है. ये राशियां तुला, मकर और कुंभ. शनि तुला राशि में उच्च के होते हैं और मकर व कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. लिहाजा इन तीनों राशि वाले लोगों को शनि की कृपा से बड़ा लाभ होगा. जीवन में धन और सफलता मिलेगी. चूंकि अभी मकर व कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, लिहाजा वे आज शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर लें. शनि से संबंधित चीजें जैसे काली तिल, काला कपड़ा, काले जूते-चप्पल, काली उड़द, छाता आदि का दान करें. शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.
लॉयन गेट पोर्टल क्या है?
हर साल अगस्त महीने में पृथ्वी, सिरीयस और ओरियन तारामंडल एक ही सीध में आते हैं. यह अहम ज्योतिषीय घटना है जिसे लायन गेट पोर्टल कहते हैं. यह खगोलीय घटना एक पॉवरफुल एनर्जी का पोर्टल बनाता है, जिसके स्वामी सूर्य माने गए हैं. आज लायन गेट पोर्टल 888 बन रहा है.
















Leave a Reply