उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से इलाका गूंज गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप
आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.
फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

यह है पूरा मामला
बता दें कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर काफी समय से जुबानी जंग चल रही थी. रविवार को दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग फायरिंग तक पहुंच गई. आरोप है कि रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
50 राउंड से ज्यादा फायरिंग करने का आरोप
इतना ही नहीं आरोप है कि पूर्व विधायक ने उमेश शर्मा के घर पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पूर्व विधायक चैंपियन खुद हथियार लेकर फायरिंग कर रहे हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर चल रही थी जुबानी जंग
गौरतबल है कि इससे पहले दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी थी. इस दौरान कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश शर्मा को ललकारा था. इस पर उमेश शर्मा रात के समय प्रणव सिंह के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद रविवार को चैंपियन सिंह अपने समर्थकों के साथ उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचकर फायरिंग करते नजर आए.
Leave a Reply