विजय कुमार, खटीमा।
देवभूमि उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के खटीमा के सीमांत क्षेत्र मेलाघाट के खाली महुवट में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में जहां 26 जनवरी के अवसर पर बड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम जिसमें ध्वजारोहण के बाद स्कूल से 22 स्कूल खेलड़िया होते हुए विभिन्न मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गई.

इसके उपरांत विद्यालय परिसर में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृत देशभक्ति एवं देश प्रेम से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां मंच संचालन महेश जोशी के द्वारा किया गया वही इस दौरान देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों महापुरुषों तथा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों तथा उनके त्याग व बलिदान को याद किया गया.
वही स्कूल परिसर में सभी को मिष्ठान वितरण भी किया गया तथा साथ ही साथ मीडिया एक्सिस मेट्रो न्यूज़ चैनल की टीम विजय कुमार तथा अमित कुमार को विशेष सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्रा प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह कुंवर अध्यापक श्री कमलेश कुमार श्रीमती चंद्रकला चंद, बबीता नेगी,भावना बसेरा, विष्णु त्रिपाठी,मधुसूदन पाल, राजू राव, दिशा देव, कुमारी प्रभजोत,ज्योति चंद,अंजुम लता नीरज,बबीता पांडे आदि शिक्षक तथा सैकड़ो की संख्या में तथा छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.
Leave a Reply