डेंगू का मच्छर जिंदा या मुर्दा लाओ, पाओ इनाम; इस गांव ने डेंगू से बचने को निकाला अनोखा उपाय

Spread the love

साउथ ईस्ट एशियाई देश फिलीपीन के राजधानी मनीला में एक गांव में डेंगू ने ऐसा कहर बरपाया है कि इससे निपटने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका अख्तियार किया. मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाने पर इनाम दिया जाएगा. दरअसल, यहां डेढ़ महीने में ही डेंगू के कम से कम 28 हजार मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर पीड़ित बच्चे हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी से ज्यादा है. एक मच्छर पकड़ने पर डेढ़ रुपया मिलेगा.

यह तरीका मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने अपनाया है. दरअसल पास के शहर क्यूज़ोन में सप्ताहांत में मच्छर जनित बीमारी के प्रकोप की घोषणा के बाद चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक फरवरी तक फिलीपीन में डेंगू के कम से कम 28,234 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 40 फीसदी अधिक हैं.

डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा क्यूज़ोन शहर ने मृतकों की संख्या 10 पहुंचने के बाद शनिवार को डेंगू के प्रकोप की घोषणा कर दी. शहर में 1750 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी गांव एडिशन हिल्स ने डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत नहरों आदि की सफाई की जा रही है.

मच्छर पकड़ने पर इनाम लेकिन जब इस वर्ष मामले बढ़कर 42 हो गए और दो छात्रों की मृत्यु हो गई, तो गांव के प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने लड़ाई तेज करने का फैसला किया. सेर्नल ने बताया कि निवासियों को प्रत्येक पांच मच्छर या मच्छर के लार्वा के बदले एक फिलीपींस पेसो (करीब डेढ़ रुपये) का इनाम मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *