घर में उग गया है पीपल का पेड़ तो करें ये उपाय, दूर होगा आर्थिक संकट व कलह-कलेश

Spread the love

सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र मानते हैं. कहते हैं कि पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) और मां लक्ष्मी का वास होता है. पीपल की पेड़ की लोग पूजा करते हैं इसकी पूजा से राहु, केतु और शनि के दोष दूर होते हैं. इसके साथ ही भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि घर की छत या दिवारों पर पीपल का पेड़ उग आता है. 

दरअसल पीपल का पेड़ घर में लगाना या उगना अशुभ मानते हैं. इसके घर में उगने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है, घर में पैसों का अभाव होता है और तरक्की रुक जाती है. अगर आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे कैसे निकाले आइए जानते हैं.

घर में पीपल के उगने को लेकर क्या कहता है शास्त्र?

डॉक्टर वत्स के मुताबिक घर में कहीं भी पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है. पीपल में देवी-देवताओं का वास माना जाता है, लेकिन अगर यह घर में उग गया, तो इससे पितृ दोष लग सकता है. डॉक्टर वत्स के मुताबिक घर में इसका होना पारिवारिक कलह के संकेत देता है और इसे किसी भी हाल में शुभ नहीं समझा जा सकता है. इसका एक कारण यह भी है कि पीपल की जड़ घनी, मोटी और जरूरत से ज्यादा फैलने वाली होती है. ऐसे में अगर पीपल घर की दीवार में उगता है, तो घर में दरार पैदा कर सकता है. यही कारण है कि इसे नकारात्मक प्रभाव वाला समझा जाता है. वास्तु के हिसाब से पीपल के पेड़ के कारण घर के लोगों के स्वभाव पर असर पड़ सकता है.

क्या पीपल के पेड़ को खराब मानने का कोई वैज्ञानिक कारण भी है?

सिर्फ शास्त्रों के हिसाब से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक हिसाब से भी पीपल के पेड़ का उगना सही नहीं माना जाता है. यह इंडोर प्लांट नहीं है जिसे घर में ऐसे ही उगने दिया जाए। पीपल का पेड़ पत्तों, जड़ या फलों के जरिए भी उग सकता है. अगर किसी दीवार में उसका बीज या जड़ का हिस्सा जाकर फंस गया है और उसमें पानी पड़ रहा है, तो वहां पीपल का पेड़ उग जाएगा. घर के आस-पास कहीं पीपल का पेड़ मौजूद हो, तो उसकी जड़ जमीन के अंदर से भी घर में पहुंच सकती है.

किस दिन निकाले पेड़?

यदि आपके घर की दीवार पर पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे रविवार के दिन उखाड़े. ज्योतिष शआस्त्र के अनुसार पीपल का पेड़ उखाड़े के लिए रविवार का दिन बेस्ट होता है. दरअसर रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं की जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है इसलिए इस दिन पपील के पेड़ को निकाल सकते हैं. 

कैसे निकालें

पीपल के पेड़ को निकालने के लिए रविवार के दिन एक नींबू और सात मिर्च लें. इसे पीपल के पेड़ के सामने रख दें. अब कुछ देर बाद इसे उखाड़ लें. अब उस जगह नींबू काट लें इससे पीपल का पेड़ दोबारा वहां नहीं उगेगा. इससे आपको दोष भी नहीं लगेगा. इसके अलावा आप पीपल के पौधे की 45 दिनों तक विधि-विधान से पूजा करें और कच्चा दूध चढ़ाएं. 45 दिनों के बाद इसे उखाड़कर किसी दूसरी जगह लगा दें. इससे आपको दोष भी नहीं लगेगा. 

घर में उगना क्यों होता है अशुभ

पीपल का पेड़ वैसे तो शुभ माना जाता है. लेकिन अगर ये घर में उग जाए तो घर में पैसों की तंगी, पारिवारिक कलेश आदि का कारण बनता है इसलिए घर में इसे नहीं लगाया जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *