होलिका दहन के दिन होगा भद्रा का साया पर रंग खेलने में कोई रोक-टोक नहीं, चंद्रग्रहण भी बेअसर

Spread the love

होली का महापर्व काशी और मथुरा समेत पूरे देश में हर्षोल्लास लेकर आता है. इस दिन का बहुत धार्मिक महत्व बताया गया है. ऐसे में जरूरी है कि इस दिन का पंचांग देख लिया जाए क्योंकि सनातन धर्म में पंचाग देख की कोई भी कार्य करने या त्योहार मनाने की परंपरा है. सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त और शुभ काल में त्योहार मनाया जाता है. तो आइए इसी कड़ी में होली 2025 का पंचांग देख लें. पंचांग में हम जानेंगे होली का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 14 March 2025), इस का राहुकाल (Holi Ka Rahu kaal), इस दिन का शुभ योग से लेकर (Panchang in Hindi) तमाम जानकारियां.

होलिका दहन – 13 मार्च 2025
होलिका दहन के दिन होगा भद्रा का साया
होली – 14 मार्च 2025
होली खेलने के दिन नहीं होगा.भद्रा का साया
होली पर चंद्र ग्रहण भी रहेगा लेकिन भारत में नहीं दिखाई देने पर इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.

14 मार्च 2025 का पंचांग

होली की तिथि पूर्णिमा हैं जो 13 मार्च 2025 की सुबह 10.35 से लेकर 14 मार्च 2025 की दोपहर 12.23 तक रहने वाली है. इस दिन शुक्ल पक्ष होगा और दिन शुक्रवार होगा. ये है होली 2025 का का पंचांग
होली के दिन नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी होगा.
होली के दिन योग शूल होगा और दिशा शूल पश्चिम होगा.
होली के दिन राहुकाल सुबह के 11.01 – दोपहर 12.30 तक रहने वाला है.
होली के दिन सूर्योदय सुबह के 6.32 से लेकर शाम के 6.29 तक रहने वाला है.
होली के दिन चंद्रोदय का समय शाम के 6.38 बजे होगा.
होली के दिन सूर्य की राशि कुंभ और चंद्र की राशि सिंह होगी.

शुभ मुहूर्त 14 March 2025

होली के दिन यानी 14 मार्च 2025 को शुभ मुहूर्त कौन कौन से होंगे आइए देख लें.
सुबह के 4.55 से सुबह के 5.44 तक ब्रह्म मुहूर्त होगा.
दोपहर के 12.07 से दोपहर के 12.54 तक अभिजित मुहूर्त होगा.
शाम के 06.26 से शाम के 6.51 गोधूलि मुहूर्त होगा.
दोपहर के 02.30 से दोपहर के 03.18 विजय मुहूर्त होगा.
सुबह के 12.56 से दोपहर के 2.42, 15 मार्च अमृत काल मुहूर्त होगा.
रात के 12.06 से प्रात:काल 12.54, 15 मार्च तक निशिता काल मुहूर्त होगा.

14 मार्च 2025 के अशुभ मुहूर्त

दोपहर के 3.30 से शाम 5.59 तक यमगण्ड रहेगा.
सुबह के 6.46 से सुबह 11.42 तक आडल योग रहेगा.
सुबह के 8.02 से सुबह 9.31 तक गुलिक काल रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *