‘मां गंगा का दुलार है कि मैं उनके मायके आया हूं’, गंगोत्री के मुखवा में बोले PM मोदी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के गंगोत्री के मुखवा में मां गंगा की पूजा की. इसके बाद हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’उत्तराखंड की ये देवभूमि अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है. चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला है. अपने परिवार जनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा,’कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है. मां गंगा की ही दुलार है. अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.’

इससे पहले पीएम मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून में स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से वह भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर मुखवा पहुंचे.

प्रधानमंत्री आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगे. ये ट्रेक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिए गए थे. इस ट्रेक पर आईटीबीपी और एनआईएम साथ मिलकर ट्रेक करेंगे.

पीएम के दौरे को लेकर हुई थी चर्चा

पीएम मोदी के दौरे से को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल दौरे को लेकर चर्चा हुई थी. मीटिंग में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई थी कि पीएम मुखवा में पूजा करने के बाद हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम के आग्रह पर पहुंचे पीएम

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने की एक पहल है. इसके लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद पीएम मोदी से यहां आने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हर्षिल-मुखवा इलाके में काफी तैयारियां की गई थीं. पीएम के दौरे से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *