Video: फतेहपुर BJP जिलाध्यक्ष के बग़ावती तेवर, साध्वी समेत बड़े नेताओं पर लगाये गंभीर आरोप

Spread the love

रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में पचास लाख रुपए लेनदेन के आरोप में घिरे बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने पार्टी नेताओ के ख़िलाफ़ बग़ावती तेवर अपना लिया है. उन्होंने पार्टी के एक बड़े नेता, पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के साथ साथ तीन सौ बीघा ज़मीन कब्जाने और मोरंग खदानों से लाखों की वसूली समेत भूमाफ़ियाओ को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मुख़लाल पाल के आरोपों के बाद पार्टी संगठन में खुलकर गुटबाज़ी दिखने लगी है.

आपको बता दें कि बांदा जिले के कस्बा स्थित नाथ विहार कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता भाजपा नेता और बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री हैं. जिसने आरोप लगाया थी कि पार्टी में अहम पद के दिलाने के नामपर मौजूदा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने उनसे 50 लाख रुपये नगद लिए थे.

जिला अध्यक्ष ने बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड के मौजूदा प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के माध्यम से पार्टी फंड में जमा कराने के लिए कहा था लेकिन पार्टी फंड में रुपए नही जमा कराए गए और न ही उन्हें कोई पद मिला. इस पूरे मामले की पीड़ित नेता ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *