भारत का एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान में खलबली, शहबाज अमेरिका से गिड़गिड़ाये

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान इस समय खौफ में है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस को 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया गया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा है. इस दौरान शहबाज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई.

भारत के उकसाने वाले रवैये से हालत बिगड़ सकते हैं: शहबाज शरीफ

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मौजूदा हालात पर फोन पर बात की. इस दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाएं. शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैये से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं. शरीफ ने रुबियो से अपील की कि वह भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को लगाया फोन

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की. उन्होंने आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ प्रतिबद्धता दोहराई. लेकिन दोनों देशों से अपील की कि वे बातचीत कर तनाव को कम करें और शांति बनाए रखें.

पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान की सेना इस समय बौखलाई हुई है. वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LoC के पास लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *