टूट गई एलॉन मस्क और ट्रंप की जोड़ी, अमेरिकी प्रशासन से अलग होने का टेस्ला CEO ने किया ऐलान

Spread the love

अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. वह ट्रंप सरकार में  DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे.

मस्क ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरे कार्यकाल का अंत हो गया है. मैं सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताता हूं. DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा.

बता दें कि कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से वह अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.

मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब ट्रंप के One Big Beautiful Bill को लेकर वह उनसे खफा बताए जा रहे थे. इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है. 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मस्क अमेरिकी सरकार का साथ छोड़ रहे हैं. बता दें कि मस्क ने 130 दिनों तक अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर काम किया. 

वहीं, लंबे समय से अटकलें ये भी लगाई जा रही थी कि एलॉन मस्क की टेस्ला की बिक्री लगातार कम हो रही है. टेस्ला के शेयर में लगातार भारी गिरावट से निवेशक उबर नहीं पा रहे थे. इस बीच टेस्ला के निवेशकों  ने मस्क के इस्तीफे की भी मांग की थी. मस्क की कंपनी टेस्ला का अमेरिका में तगड़ा बहिष्कार हो रहा है और इसका असर कंपनी की कारों की सेल से लेकर इसके शेयरों तक पर देखने को मिला है.

टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बीच बीते दिनों मस्क ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह बहुत मुश्किल से मैनेज कर पा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *