गुलाब का फूल देवी लक्ष्मी और हनुमान जी को अति प्रिय है. ऐसे में गुलाब के फूल से जुड़े कुछ विशेष उपाय करके लक्ष्मी जी को प्रसन्न तो कर ही सकते हैं साथ ही श्रीराम भक्त हनुमान जी की कृपा भी पा सकते हैं. इस कड़ी में गुलाब के कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय या टोटके जानेंगे जो सरल और अचूक है. गुलाब के टोटके कर घर में धन और सुख समृद्धि बढ़ाई जा सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें-
धन लाभ के लिए गुलाब के टोटके
गुलाब के टोटके से भरी रहेगी तिजोरी: तिजोरी धन से भरी रहे, इसके लिए मंगलवार को लाल चंदन, लाल गुलाब के साथ ही रोली को एक लाल कपड़े में रखकर बांध लें और मंदिर में हनुमान जी के आगे रख दें. फिर एक सप्ताह बाद आकर पोटली को उठा लें और घर या दुकान की तिजोरी में रख आएं. धन वृद्धि के रास्ते खुलेंगे और तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.
गुलाब के टोटके से होगी कर्ज मुक्ति: सर पर कर्ज का भारी बोझ है तो लाल गुलाब के 5 फूल लें और सफेद कपड़े के चारों कोनों पर एक एक गुलाब बांध दें. पांचवा फूल कपड़े के बीच भाग में बांधें और पोटली बनाकर नदी में प्रवाहित करें. यह कर्ज उतारने का टोटका कारगर सिद्ध हो सकता है और घर में सुख समृद्धि आ सकती है.
गुलाब के टोटके से मनोकामना पूर्ति होगी: लंबे समय से मनोकामना की पूर्ति नहीं हो रही है तो हनुमान जी को 11 ताजे गुलाब के फूल मंगलवार के दिन अर्पित करें और 11 मंगलवार तक इस उपाय को करें. इससे मनोकामना पूरी हो जाएगी.
जीवन की परेशानियों का अंत : पैसे की तंगी दूर करने के लिए अगर हर शुक्रवार को 11 गुलाब माता लक्ष्मी व भगवान गणेश को अर्पित करें और साथ में देवी मंत्र का जाप करते रहें तो जीवन की परेशानियों का अंत होना शुरू हो जाएगा. धन की आवक बढ़ेगी.
गुलाब के टोटके से कुंडली के दोष दूर होंगे: पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर उसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें. कुंडली के कई दोष इस उपाय को करने से दूर हो सकती है. मंगल दोष दूर करना हो तो 11 गुलाब के फूल शिवलिंग पर मंगलवार को चढ़ाएं. शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
















Leave a Reply