ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि बड़ा मंगल के व्रत का संकल्प करने और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी दुखों का नाश करते हैं. बड़ा मंगल पर अगर हनुमान जी के प्रिय भोग तो अर्पित करें तो हनुमान जी अनेक प्रकार से अपनी कृपा बनाए रखते हैं. आइए हनुमान जी के प्रिय भोग के बारे में जानें जिनको बड़ा मंगल पर अर्पित किया जा सकता है.
बीड़ा पान का भोग: हनुमानजी को बीड़ा पान प्रसाद अति प्रिय है. ऐसे में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर बीड़ा पान का भोग लगाएं तो शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है. शुरू किए काम में जरूर सफलता मिलती है.
नारियल का भोग: बड़े मंगल पर अगर हनुमानजी को नारियल का भोग अर्पित करें या नारियल की मठाई चढ़ाएं तो हनुमानजी अति प्रसन्न होंगा. इस दिन साबूत नारियल चढ़ाने से हनुमानजी हमेशा भक्त की रक्षा करते हैं.
गुड़ और चने का भोग: बड़े मंगल पर हनुमानजी को भुने हुए चने और गुड़ का भोग लगाने से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ के सभी क्लेश दूर होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी समझ भी मजबूत होती है.
इमरती का भोग: बड़े मंगल पर अगर हनुमानजी को इमरती का भोग अर्पित करें तो शुरू किए गए सभी कार्यों की सिद्ध होगी. हनुमान जी अपने भक्त के जीवन में मंगल करेंगे.
चूरमा के लड्डू का भोग: हनुमानजी को चूरमा के लड्डू अति प्रिय हैं. ऐसे में अगर बड़े मंगल पर चूरमा के लड्डू का भोग हनुमानजी को अर्पित करें तो घर के बच्चों पर लगा कोई भी दोष खत्म हो जाता है और व्यापार में वृद्धि होती है.
केसर का भात का भोग: चौथा बड़ा मंगल पर केसर का भात हनुमानजी को भोग के रूप में अर्पित करें. कुंडली में मंगल की स्थिति अनुकूल होगी और इस लाल ग्रह का शुभ प्रभाव जीवन पर पड़ेगा. धन वृद्धि के रास्ते खुलेंगे.
केला और सेब का भोग: बड़े मंगल पर अगर हनुमानजी को मौसमी फल का भोग अर्पित करें हनुमानजी अति प्रसन्न होंगे और जीवन के सभी कष्ट दूर करें मंगल करेंगे.
खीर का भोग: हनुमानजी को खीर अति प्रिय है, अगर चौथे बड़े मंगल पर हनुमानजी को खीर का भोग अर्पित करें तो दरिद्रता का नाश होगा और धन संबंधित सभी समस्याएं दूर होंगी.
भूलकर भी न करें ये 5 काम
- बड़े मंगल के दिन घर में नमक, लहसुन, प्याज और मांस-मदिरा का सेवन वर्जित है. इस दिन सात्विक भोजन का ही सेवन करें.
- बड़े मंगल के दिन किसी से पैसों का उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए. धन के लेन-देन के लिए यह दिन अच्छा नहीं माना जाता है.
कहते हैं कि मंगलवार के दिन किसी को उधार दिए पैसों के मिलने की संभावना बहुत कम होती है. इसलिए ऐसा न करें. - बड़े मंगल पर किसी के लिए मन में बुरे विचार या क्रोध न रखें. और ना ही इस दिन किसी को अपशब्द बोलने चाहिए.
- हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि स्त्रियों को पूजा के दौरान उनकी प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
- हनुमान जी की साधना में ब्रह्मचर्य का पालन अनिवार्य है. इसलिए साधक को मन में कामुक विचार नहीं लाने चाहिए.
















Leave a Reply