फतेहपुर जनपद में आज सबेरे उस समय एक बड़ी घटना होते बच गई जब एक बाइक सवार हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और वही तड़पने लगा. स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसे इस हालत में देखा तो अक्कल दिखाते हुए लकड़ी का बांस लेकर आए और बाइक से किसी तरह उस युवक को अलग किया. खबर लिखे जाने तक वह युवक बेसुध हालत में था.
मामला जनपद की खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटखेरवा गांव का है युवक बाइक से जा रहा था कि रास्ते में पड़े हाई टेंशन तार जिसमें बिजली का प्रभाव हो रहा था, उसकी गिरफ्त में आ गया और बाइक समेत वहीं पर गिरकर तड़पने लगा. यह वाक्या खेत के किनारे पगडण्डी का है जहां आसपास लोग अपने खेतों पर काम कर रहे थे. जब लोगों ने यह घटना देखी तो तुरंत दौड़कर उसकी मदद के लिए आए और लकड़ी के बांस से उसे बाइक से हटाने का प्रयास करने लगे जिसमें थोड़ी देर में उन्हें सफलता भी मिली और युवक को बाइक से हटाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की गई.
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत खबर लिखे जाने तक स्थिर थी.
















Leave a Reply