फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवई में आज उसे समय कोहराम मच गया जब एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें ई रिक्शा चालक भी शामिल है घायलों में चार बच्चे दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा में चार बच्चों समेत 11 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने ई रिक्शा में टक्कर मारी जिससे ई-रिक्शा में बैठी सवारियां सड़क पर बिखर गई जिन में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं इन लोगों में तीन की तत्काल मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी लोग को अस्पताल भिजवाया गया. डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
















Leave a Reply