बांदा में कूलर ऑन करते ही उतरा करंट, नानी और नाती की मौके पर मौत

Spread the love

UP के बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक मासूम बच्चे और उसकी नानी की मौत हो गई. दरअसल, बच्चा घर में रखे कूलर को ऑन कर रहा था तभी कूलर में करंट उतर आया. बच्चा करंट की चपेट में आ गया. नानी ने जैसे ही उसे देखा तो बचाने दौड़ी. नतीजा ये हुए कि वो भी करंट की चपेट में आ गयी. दोनों की चिपककर दर्दनाक मौत हो गयी.

पुलिस ने नाती और उसके नानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि राजस्व विभाग के साथ मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके का है. जहां विकास अपनी नानी इंदी देवी के यहां घमूने गया था. विकास यहां घर में कूलर चलाने के लिए तार लगा रहा था, उसी दौरान उसे करंट लगा. नानी ने उसे तड़पते हुए देखा तो बचाने दौड़ी, जहां वो भी करेंट की चपेट में आ गयी और दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे की खबर सुनकर परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चिल्ला थाना के पुलिस अधिकारी SHO संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक विकास अपने नानी के घर में था. कूलर में करंट के चलते नानी और नाती दोनों की मौत हो गई है.राजस्व विभाग संग मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *