यूपी में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पारा तेजी से गिर रहा है. प्रदेश में नैनीताल (6°C)-शिमला (11°C) से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. यूपी के 26 जिले शिमला से ज्यादा ठंडे हैं.
हमीरपुर जनपद में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का सितम जारी है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गयी जिससे वाहनों की रफ्तार थम गयी है. नेशनल हाईवे में फॉग लाइट के सहारे रेंगते नजर आए छोटे बड़े वाहन.बांदा में कड़ाके की ठंड की वजह से किसान और एक युवक की मौत हो गयी.
पिछले 24 घंटे के न्यूनतम तापमान की बात करें तो बाराबंकी 4.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा. इटावा में पारा 6.4°C, शाहजहांपुर 6.5°C, कानपुर और बुलंदशहर में 7°C रिकॉर्ड किया गया. बांदा में कड़ाके की ठंड की वजह से किसान और एक युवक की मौत हो गई. डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि सर्दी के कारण किसान को दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई.
इस बीच सोमवार सुबह लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर सहित 40 जिलों में घना कोहरा छाया है. कई जगह विजिबिलिटी 10 मीटर तक पहुंच गई है. ज्यादातर जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा छाया है. लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं. जरूरी काम से बाहर निकले लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहे.
सड़क, रेल और हवाई यातायात भी बाधित हो रहा है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और इटावा समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कानपुर-काशी समेत कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स भी तय समय से देरी से उड़ान भर रही हैं.
सरकार भी अलर्ट मोड पर है. रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और उन्नाव में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. लखनऊ-कानपुर, बरेली समेत कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है. लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की गई है. हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 60 से 80 के बीच कर दी गई है. किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए अच्छा है, लेकिन आलू, दलहन और मटर को नुकसान हो रहा है.
लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया-“यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं. इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी. साथ ही कोहरा भी कम हो सकता है लेकिन, रात की ठंड बढ़ेगी.”
















Leave a Reply