तरुण दीक्षित, औरैया।
औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली के अंतर्गत रुरुगंज में पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या की गई है. मृतक की पहचान कमलेश प्रजापति (40) के रूप में हुई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ कमलेश का शव बुधवार रात पौने दस बजे रुरुगंज स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने गली में पड़ा मिला. शव की जांच में आंख और सिर पर चोट के निशान पाए गए. मृतक के भाई कक्का ने हत्या का आरोप लगाया है. कमलेश बुधवार दोपहर को घर से निकले थे. शाम तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. कमलेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे. मृतक के तीन बच्चे हैं – दो बेटियां खुशी और अंजली तथा एक बेटा कृष्ण. मृतक दूध खरीदने बेंचने का काम करता था. साथ ही खेती भी करता था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी पुनीत मिश्रा के अलावा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. इस दौरान शव को उठने को लेकर परिजनों व मौके पर मौजूद लोगों एवं पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान मृतक का एक परिजन गोली मार दो….गोली मार कहता रहा.
















Leave a Reply