तरुण दीक्षित, औरैया।
“शिव शक्ति अखाड़ा ” के *नेतृत्व में चल रही “सशस्त्र संन्यासी पद यात्रा” का आज पूरे औरैया नगर में घुमाई गई जहां पर कई तादाद में सनातनी इकट्ठे हुए स्थानीय संकट मोचन मंदिर धर्मशाला औरैया में संपन्न हुई , जिसमें सनातनी हिन्दू भाइयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
शिव शक्ति अखाडा प्रमुख श्री मधुराम शरण शिवा ने बताया कि भारत में हो रहे हमले जो हिंदू निशाना बनाया जा रहा है. इसीलिए हम युवाओं को जागृत कर रहे हैं जिससे युवा अपने धर्म और सनातन की रक्षा करें सशस्त्र उठाएं. इस मौके पर देवेंद्र पाण्डेय, (नगर संपर्क प्रमुख Rss) सहसंयोजक अभिषेक त्रिपाठी रानू विहिप, शिवगोपाल दुबे, आदर्श चतुर्वेदी, आशु चतुर्वेदी, अजय वर्मा, पंकज चतुर्वेदी, राजेश सिंह, हरिओम तिवारी एवं अन्य सनातनी मौजूद रहे.
















Leave a Reply