फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के बिरनई गांव में पिछले दिनों कारखाना संचालक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अंशु अवस्थी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था और उसके उपरांत इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने आज इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने गाली गलौज का विरोध करने पर कारखाना संचालक को मौत के घाट उतार दिया था जो घटना पूरी की पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से ही आरोपी अंशु अवस्थी फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.
आज पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अंशु अवस्थी के ऊपर जहानाबाद व चांदपुर थाना क्षेत्र में पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम भी दिया.
















Leave a Reply