फतेहपुर में आज भारतीय किसान यूनियन (अरा.) के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी( CMO) कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की. उनकी मुख्य रूप से मांग थी कि सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और अवैध रूप से संचालित अस्पताल व पैथोलॉजी बंद की जाए. इस बाबत किसान यूनियन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी को एक ज्ञापन भी सौंपा.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने कहा कि फतेहपुर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है जिसे दुरुस्त करना अब जरूरी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों के तमाम गोरखधंधे और अनिमितताएं रोकी जाए तथा डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा जाए कि वह आम जनता के हितों का ख्याल रखते हुए उन्हें अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराये. उन्होंने ज्ञापन देने के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बाबत चेतावनी भी दी कि अगर ज्ञापन में लिखित बिंदुओं का समाधान ना किया गया तो अगली बार एक बड़े आंदोलन के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे.
















Leave a Reply