फतेहपुर के किशनपुर में एक महिला को उसके जेठ-जेठानी ने ससुराल के मकान में प्रवेश करने से रोक दिया है. हर्षिका गुप्ता नाम की महिला 26 जून को ससुराल लौटी थी. उनके जेठ दीपक चंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी ने मकान का मुख्य गेट अंदर से बंद कर दिया. लक्ष्मी मंदिर के पास स्थित यह मकान हर्षिका के ससुर के नाम पर है.
मकान की बिजली का कनेक्शन, हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स हर्षिका के पति प्रकाश चंद्र अग्रवाल के नाम पर है. हर्षिका ने किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह को शिकायत दी है. पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपने 2 साल के बच्चे के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जेठ-जेठानी आए दिन झगड़ा करते हैं, जिससे उनके परिवार को जान-माल का खतरा है.
महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है और उन्हें थाने से भगा दिया गया. महिला हेल्पलाइन 1090 और पुलिस इमरजेंसी सेवा 112 पर कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली है.
















Leave a Reply