कौशाम्बी में कांवड़ियों से भरी पिकअप खड़े कंटेनर से टकराई: तीन की मौत, 17 घायल

Spread the love

UP के कौशांबी जिले में आज सुबह कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी खड़े कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में मौके पर ही महिला सहित तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें 6 कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 की है. सुबह लगभग 6 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ. सभी लोग छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के रहने वाले हैं. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 21 कांवड़िये एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर वृंदावन दर्शन करने गए हुए थे. आज सभी वहां से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही इनकी पिकअप गुलामीपुर नेशनल हाईवे के पास पहुंची सामने खड़े कंटेनर गाड़ी से भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. 

इस सड़क दुर्घटना में 58 वर्षीय आरती देवी, 65 वर्षी मुन्नी पाल और 67 वर्षीय फेकू की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 17 लोग घायल भी हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी सिराथू पहुंचाया. जहां से कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *